Sunday, July 7, 2024
HomeCoronavirusकोरोना के एक्टिव मामले 19 हजार के पार, 3157 नए संक्रमित, 26...

कोरोना के एक्टिव मामले 19 हजार के पार, 3157 नए संक्रमित, 26 की मौत

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।

कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से रोज 3000 से अधिक मरीज मिल रहे हैं। बीते 24 घंटे में सक्रिय केस 19,500 के पार पहुंच गए। इनमें 408 की बढ़ोतरी हुई। वहीं, 3157 नए संक्रमित मिले। सोमवार सुबह 8 बजे अपडेट आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 26 लोगों ने महामारी की चपेट में आने से दम तोड़ दिया। बीते 24 घंटे में 2723 लोगों ने कोरोना को मात दे दी। इस तरह रिकवरी दर 98.74 फीसदी बनी हुई है। वहीं मृत्यु दर 1.22 फीसदी है। 26 और मौतों के साथ कुल मृतकों का आंकड़ा 5,23,869 तक पहुंच गया।

राजधानी में 53 फीसदी से ज्यादा मामले

देश के 20 राज्यों में कोरोना संक्रमण फिर से पैर पसार रहा है। इसमें सबसे बुरा हाल राजधानी दिल्ली का है। यहां इस सप्ताह 9684 नए मरीज सामने आए हैं। यह पिछले सप्ताह से 53 फीसदी ज्यादा हैं। एक सप्ताह में देश में मिले कुल कोरोना संक्रमित के 43 प्रतिशत मामले दिल्ली में ही मिले हैं। इसी तरह हरियाणा में इस सप्ताह 3695 मामले मिले, जो पिछले सप्ताह से 61 प्रतिशत ज्यादा हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में पिछले सप्ताह के मुकाबले 36 प्रतिशत ज्यादा मामले दर्ज किए गए।

यह भी पढ़ेंः अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती और ईद पर बिजली आपूर्ति ठीक रखें, सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular