Sunday, July 7, 2024
HomeKaam Ki BaatBareilly: छह नवंबर से शुरू होंगे प्लॉट के लिए पंजीकरण, पांच दिसंबर तक होगें आवेदन

Bareilly: छह नवंबर से शुरू होंगे प्लॉट के लिए पंजीकरण, पांच दिसंबर तक होगें आवेदन

- Advertisement -
India News (इंडिया न्यूज़), Bareilly: रामगंगा नगर के बाद ग्रेटर बरेली बीडीए की दूसरी बड़ी आवासीय परियोजना है। हाईटेक सुविधाओं के साथ इसे विकसित किया जा रहा है। जो लोग दिवाली से पहले आवास के लिए भूखंड तलाश रहे हैं, उनके लिए अवसर है।बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की बड़ी आवासीय योजना ग्रेटर बरेली में 440 से अधिक प्लॉट बेचने की योजना बनाई गई है। प्राधिकरण की रामगंगा नगर आवासीय योजना के बाद ग्रेटर बरेली दूसरी बड़ी आवासीय योजना है। दिवाली से पहले बीडीए छह नवंबर से यहां प्लॉट के पंजीकरण शुरू करेगा और पांच दिसंबर तक लोग आवेदन कर सकेंगे।

छह नवंबर से पंजीकरण होंगे शुरू (Bareilly)

बीडीए वीसी जोगिंदर सिंह ने बताया कि ग्रेटर बरेली आवासीय योजना के सेटर 2ए के बाद अब 1बी में भूखंड देने की तैयारी शुरू कर दी है। छह नवंबर से पंजीकरण शुरू होंगे और पांच दिसंबर तक चलेंगे। इसके बाद लॉटरी के जरिए भूखंडों के ड्रा खोले जाएंगे। यह योजना अल्प एवं मध्यम आय वर्ग तक के लोगों को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है।

भूखंडों का क्षेत्रफल संख्या

112.5 वर्ग मीटर 280
72 वर्ग मीटर 85
162 वर्ग मीटर 35
120 वर्ग मीटर 40

यहा मिलने वाली सुविधाएं

45 से 30 मीटर चौड़ी जोनल सड़के
भूमिगत बिजली की लाइन
सेंट्रल पार्क
स्पोर्ट्स स्टेडियम
कन्वेंशन सेंटर व इंडोर स्टेडियम के पास
वेस्ट टू वंडर पार्क एम्यजूमेंट पार्क
शॉपिंग कॉम्प्लेक्स
SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular