Sunday, July 7, 2024
HomejobsBPSC TRE 2023 Out: बिहार शिक्षक भर्ती के बचे हुए परिणाम हुए...

BPSC TRE 2023 Out: बिहार शिक्षक भर्ती के बचे हुए परिणाम हुए घोषित, अब भी हजारों पद खाली

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़),BPSC Bihar Teacher Result 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की  ओर से  माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा के कुछ रिजल्ट पहले ही जारी कर दिए गए थे। अब बाकी के बचे हुए परिणाम आउट कर दिए गए हैं। बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा 2023 का आयोजन अगस्त में हुआ था। जो उम्मीदवार इस पर परीक्षा में शामिल हुए थे वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट (Bihar Teacher Result 2023) चेक कर पाएंगे। जान लें कि क्लास और सब्जेक्ट वाइज रिजल्ट के लिंक को  वेबसाइट पर अलग-अलग अपलोड किए गए हैं।

केवल 26,204 उम्मीदवारों का हुआ चयन

खबर एजेंसी की मानें तो आयोग ने कक्षा 9-10 के 10 विषयों (हिंदी, सामाजिक विज्ञान, गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, फारसी, अरबी, संस्कृत, उर्दू, बांग्ला) और कक्षा 11वीं-12वीं के चार विषयों (कंप्यूटर साइंस, बिजनेस स्टडीज, अकाउंटेंसी) के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा को रिजल्ट की घोषणा की है। जान लें कि माध्यमिक में कुल 32,916 खाली सीटें थीं। इनमें से केवल 26,204 उम्मीदवारों का चयन हो पाया है। अभी भी साइंस, इंग्लिश और हिंदी विषयों के लिए टीचर के पद खाली हैं।

कई चरणों में आए रिजल्ट

आयोग की ओर शिक्षक भर्ती परीक्षा के रिजल्ट कई लेयर में आउट किए  गए हैं। जिसके तहत पहले कक्षा 1 से 5वीं (पीआरटी) के दो विषयों उर्दू और सामान्य, 11वीं-12वीं के सात विषयों (भोजपुरी, मगही, वनस्पति विज्ञान, गृह विज्ञान, उद्यमिता, संगीत, राजनीति विज्ञान) के रिजल्ट जारी हुए। 1,22,324 लोग ही इस सरकारी नौकरी (Teacher Job) का फायदा उठा सकते हैं। हजारों पद अभी भी खाली हैं।

आवेदन अधिक, भर्ती कम

बिहार में कक्षा 1 से 12वीं तक के कई विषयों के लिए कुल 1,70,461 वैकेंसी निकली थी। इसके तहत;

  • इनमें प्राइमरी टीचर (कक्षा 1 से 5) के कुल 79943 पद,
  • टीजीटी टीचर (कक्षा 9-10) के 32916 पद
  • पीजीटी टीचर (कक्षा 11-12) के 57602 पद शामिल हैं।
  • भर्ती परीक्षा 24, 25 और 26 अगस्त 2023 को आयोजित हुई।

ऐसे देखें रिजल्ट

  • पहले चरण में बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bih.nic.in पर जाना होगा।
  • सब्जेक्ट वाइज रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर रिजल्ट की पीडीएफ खुल जाएगी।
  • इस लिस्ट में अपना रोल नंबर चेक करें।
  • आगे के लिए पीडीएफ डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल लें।

ये भी पढ़ें:- 

दिल्ली-NCR में जोरदार भूकंप के झटके, 6.1 रही तीव्रता, डरे लोग 

सूर्य देव की कृपा से बनेंगे सारे बिगड़े काम, रविवार के दिन करें ये उपाय

आज नवरात्रि का 8वां दिन, ऐसे करें मां महागौरी को प्रसन्न

SHARE
Ritesh Mishra
Ritesh Mishra
रितेश मिश्रा ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत यूट्यूब चैनल द आरके न्यूज़(The Rk News) से बतौर रिपोर्टर की थी। फिलहाल, रितेश इंडिया न्यूज़ में बतौर कंटेंट राइटर पिछले 18 महीने से जुड़े हुए हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular