Sunday, July 7, 2024
HomeAccident NewsChampawat News : भारी बारिश के चलते भवन हुआ ध्वस्त, बाल -...

Champawat News : भारी बारिश के चलते भवन हुआ ध्वस्त, बाल – बाल बच्चा परिवार,अधिकारी कर रहे नुकसान का मुआयना

- Advertisement -

India news (इंडिया न्यूज़) Champawat News चंपावत : चंपावत जिले (Champawat News) के बाराकोट ब्लॉक की रेगरु ग्राम सभा के खकोड़ा तोक में भारी बारिश के चलते देर रात ग्रामीण पहलाद राम का मकान ध्वस्त हो गया।

मकान ध्वस्त होते समय प्रह्लाद राम अपनी पत्नी, बहू व तीन नाती पोते के साथ सोए हुए थे। भवन ध्वस्त होने में प्रह्लाद राम का परिवार बाल-बाल बच गया।

किसी तरह प्रहलाद राम के परिवार ने भागकर अपनी जान बचाई तथा पड़ोसियों के वहां शरण ली घटना का पता चलने पर ग्राम प्रधान राजेंद्र सिंह व क्षेत्र पंचायत सदस्य दरबान सिंह के द्वारा राजस्व उपनिरीक्षक राजीव मेहरा को घटना की सूचना दी गई।

राजस्व उप निरीक्षक राजीव मेहरा ने लिया जायजा

राजस्व उप निरीक्षक राजीव मेहरा के द्वारा घटनास्थल का मौका मुवायना कर नुकसान का जायजा लिया गया तथा प्रहलाद राम के परिवार को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया।

उप निरीक्षक मेहरा ने कहा नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है। वही ग्राम प्रधान व ग्रामीणों के द्वारा प्रहलाद राम के परिवार को जल्द मुआवजा देने की मांग करी गई है।

कुल मिलाकर एक भीषण हादसा होने से बाल बाल बच गया। इस घटना से प्रहलाद राम का परिवार काफी सदमे में है मौके पर राजस्व उप निरीक्षक दीपक सिंह माधो सिंह, लीला सिंह ,केदार सिंह आदि मौजूद रहे।

Also Read – राष्ट्रीय राजमार्गों पर लगाया जा रहा एडवांस्ड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम, जानिए क्या है इसमें खास

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular