Sunday, July 7, 2024
HomeFestivalsChampawat NEWS: होली पर घर आए प्रवासियों का लौटने का सिलसिला शुरू,...

Champawat NEWS: होली पर घर आए प्रवासियों का लौटने का सिलसिला शुरू, रोडवेज परिवहन निगम ने संचालित की अतिरिक्त बस

- Advertisement -

(Champawat NEWS: Process of return of migrants who came home on Holi begins, Roadways Transport Corporation operated additional bus) लोहाघाट होली पर्व समाप्त होने के बाद घर आए प्रवासियों का लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है। भीड़ को देखते हुए उत्तराखंड रोडवेज परिवहन निगम ने अतिरिक्त बसों का संचालन शुरू कर दिया है। इस दौरान कई लोगों ने टैक्सियों से भी सफर किया।

खबर में खास:

  • प्रवासियों का लौटने का सिलसिला शुरू
  • उत्तराखंड रोडवेज परिवहन निगम ने अतिरिक्त बसों का संचालन शुरू किया
  • यात्रियों को दिक्कतों का सामना नहीं करने दिया जाएगा

रुटिन के अतिरिक्त बसों का संचालन किया गया

शनिवार को सुबह से ही रोडवेज स्टेशन में मैदानी क्षेत्रों को जाने वाले प्रवासियों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। बस आते ही सीट पाने के लिए यात्रियों में कई बार धक्का-मुक्की भी हुई। रोडवेज के स्टेशन प्रभारी राजेंद्र फर्त्याल ने बताया कि होली के बाद भीड़ को देखते हुए रुटिन के अतिरिक्त बसों का संचालन किया गया।

 

यात्रियों को दिक्कतों का सामना नहीं करने दिया जाएगा

जिसमें दिल्ली के लिए पांच बस, देहरादून के लिए तीन, गुरुग्राम एक, ऋषिकेष एक, बरेली चार, काशीपुर एक और हल्द्वानी के लिए एक बस का संचालन किया गया है। फर्त्याल ने बताया कि जरुरत पड़ने पर अन्य बसों का भी संचालन किया जाएगा। यात्रियों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करने दिया जाएगा।

READ ALSO: CRIME NEWS: बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले में एक अभियुक्त गिरफ्तार, गला रेत की थी हत्या

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular