Sunday, July 7, 2024
HomeKaam Ki BaatChampawat News: पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन को सफल बनाने के लिए शिक्षकों...

Champawat News: पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन को सफल बनाने के लिए शिक्षकों व कर्मचारियों ने किया बैठक का आयोजन

- Advertisement -

(Champawat News: Teachers and employees organized a meeting to make the old pension restoration movement a success): चंपावत जिले में पुरानी पेंशन बहाली के लिए चलाए जा रहे आंदोलन को सफल बनाने के लिए जिले के शिक्षकों, कर्मचारियों और अधिकारियों ने बैठक का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने 16 अप्रैल को जिला मुख्यालय में होने वाले संवैधानिक मार्च को सफल बनाने के लिए चर्चा की।

  • कर्मचारियों और अधिकारियों ने किया बैठक का आयोजन
  • हर जिले में संवैधानिक मार्च होगा
  • डीएम को ज्ञापन दिया जाएगा

 

हर जिले में होगा संवैधानिक मार्च 

रविवार को शिक्षक भवन लोहाघाट में एनएमओपीएस के जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह मेहता की अध्यक्षता और मीडिया प्रभारी शंकर अधिकारी के संचालन मे बैठक हुई। बैठक में शिक्षक कर्मचारियों और अधिकारियों ने कहा कि एनएमओपीएस के बैनर तले 16 अप्रैल को हर जिले में संवैधानिक मार्च होगा। जिसमें यह प्रथम चरण होगा।

 

डीएम को दिया जाएगा ज्ञापन 

 

बैठक में ब्लॉक पदाधिकारियों ने अवगत कराया की मार्च में करीब दो हजार की संख्या में कर्मचारी, शिक्षक और अधिकारी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि 16 अप्रैल को सुबह 10 बजे चंपावत गोरलचौड़ मैदान से संवैधानिक मार्च निकाला जाएगा। जो जीआईसी चौक होते हुए रोडवेज स्टेशन तक जाएगा। जहां डीएम को ज्ञापन दिया जाएगा।

 

सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी

सभी कर्मचारियों व शिक्षकों ने एक स्वर में कहा इस बार सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह बोहरा,जनपदीय महामंत्री प्रकाश सिंह तड़ागी, राशिस. अध्यक्ष जगदीश सिंह अधिकारी, जीवन ओली, रमेश कालाकोटी, किशोर पंगरिया, नरेश जोशी, मदन मोहन बिष्ट, संजय कुमार, रमेश चंद्र थ्वाल, राजेंद्र सामंत, कविंद्र तड़ागी, दीप चंद्र शर्मा, कुंवर प्रथोली, प्रकाश जोशी, अर्जुन छतोला, राजू शंकर जोशी, कैलाश फर्त्याल, ललित मोहन पांडेय आदि मौजूद रहे।

read also: Pratapgarh News: खत्म होगा 28 साल पुराना भानवी सिंह और राजा भैया का रिश्ता! कोर्ट में लगायी अर्ज़ी

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular