Sunday, July 7, 2024
Homeउत्तराखंडChampawat: नववर्ष पर नेपाल सीमा से लगे सीमांत क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ाई...

Champawat: नववर्ष पर नेपाल सीमा से लगे सीमांत क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ाई गई

- Advertisement -

Champawat

इंडिया न्यूज, चंपावत (Uttarakhand): उत्तराखंड के चंपावत जिले में नेपाल सीमा से लगे सीमांत क्षेत्रों में नववर्ष के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ाई गई। नेपाल से आने जाने वाले सभी रास्तों पर जिला पुलिस एवं एसएसबी के जवानों के द्वारा आवागमन करने वाले यात्रियों की सघन चेकिंग की जा रही है।

नेपाल सीमा पर यात्रियों की सघन चेकिंग।

नव वर्ष के मौके पर भारत से बड़ी संख्या में लोग नेपाल के कसीनो में जुआ खेलने जाते हैं। वहीं इन दिनों बड़ी संख्या में नेपाल से मादक पदार्थों की भारत के अंदर तस्करी की जाती है। सभी सीमांत थानों एवं सुरक्षा चौकियों को सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर आने जाने वाले यात्रियों की कड़ी तलाशी की जा रही है।

 

चेकिंग के दौरान 7 लाख भारतीय मुद्रा बरामद
चंपावत पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा ने बताया कि सभी सीमांत थानों एवं सुरक्षा चौकियों को सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर हर आने जाने वाले यात्रियों की कड़ी तलाशी करने के निर्देश जारी किया गया हैं। जिसके तहत बीते कुछ दिनों में सीमा पर चेकिंग के दौरान अलग-अलग लोगों से लगभग 7 लाख से ज्यादा की भारतीय मुद्रा बरामद की जा चुकी है। यह अभियान लगातार जारी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नये वर्ष के मौके पर सीमांत क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों को सीमा पर तैनात एसएसबी के साथ संयोजन बनाते हुए सुरक्षा व्यवस्था को मुस्तैद करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: रेलवे लाइन के लिए बनाई जा रही सुरंग के कारण भूमि धसने से मकानों में आई दरारें

Connect Us Facebook | Twitter

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular