Sunday, July 7, 2024
HomeBreaking NewsGorakhpur News : सीएम योगी ने गर्भगृह में की पूजा अर्चना कान्हा...

Gorakhpur News : सीएम योगी ने गर्भगृह में की पूजा अर्चना कान्हा को पालने में झुलाया, जानें क्या रहा खास

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़) Gorakhpur News गोरखपुर : गोरखपुर  के गोरखनाथ मंदिर के गर्भगृह में सीएम योगी ने पूजा अर्चना की। फिर बालकृष्ण को पालने में भी झुलाया। मुख्यमंत्री ने महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में भजन कीर्तन का भी आनंद उठाया। गोरखपुर आने से पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ पुलिस लाइन में आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह में भी शामिल हुए।

‘नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैयालाल की’ की मंगल धुन

गोरखनाथ मंदिर पहुंचने पर सबसे पहले उन्होंने गुरु गोरखनाथ का दर्शन पूजन किया और अपने गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर मत्था टेक पुष्पार्चन किया। मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया था।

मुख्यमंत्री यहां पहुंचे और सुमधुर भजनों का आनंद उठाते रहे। मध्य रात्रि मंदिर के गर्भगृह में उन्होंने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर विधि विधान से विशिष्ट पूजा अर्चना की। रात 12 बजे प्रभु श्रीकृष्ण के प्रकट होने के उपरांत ‘नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैयालाल की’ की मंगल धुन, सोहर गीत और घंट घड़ियाल की ध्वनि के बीच गोरक्षपीठाधीश्वर उन्हें गोद में लेकर गर्भगृह से बाहर आए।

सीएम ने इसके बाद पुरे मंदिर का भ्रमण कर जायजा भी लिया। सीएम योगी ने लड्डू गोपाल को पालने में बैठाकर श्रद्धाभाव से उन्हें झूला झुलाया। इस दौरान मंदिर में सभी जनप्रतिनिधि व् संगठन के लोग भी पहुचे और सभी इस पल के साक्षी भी बने।

धूम धाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

जिसका ग्राउंड से जायजा लिया हमारे इंडिया न्यूज़ संवाददाता सुशील कुमार ने लिया। गोरखपुर में गीता वाटिका जलकल पुलिस लाइन जीआरपी और आरपीएफ कैम्प व् गोरखनाथ मंदिर में धूम धाम से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को धूम धाम से मनाया गया। इस दौरान सभी श्रधालुओ ने इसका पूरा आनन्द लिया और जन्म होने के बाद सभी वहा से गए।

Also Read –

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular