Monday, July 8, 2024
HomeHealth TipsHeart Attack: क्यों हो रहे है कम उम्र में हार्ट अटैक, क्या...

Heart Attack: क्यों हो रहे है कम उम्र में हार्ट अटैक, क्या है इसके पिछे का कारण, वैज्ञानिक लगा रहे पता..

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Heart Attack: वैसे तो लोगो में हार्ट अटैक आना आम बात है। लेकिन पिछले कुछ 1 से 2 वर्षों में मध्यम उम्र के लोगो की संख्या बढ़ती जा रही है, साथ ही ऐसे-ऐसे वीडीयो वायरल हुए है कि खेलते कूदते हुए हार्ट अटैक का शिकार हो जाना। इस बारे में आईआईटी रिसर्च करेगा।

अचानक आ रहा है हार्ट अटैक

अचानक आ जाने वाला हार्ट अटैक सोचने पर मजबूर कर रहा है। लोगो को नाचते-गाते, खेलते-कूदते, सही सलामत हालत में भी अटैक आ रहे है। इसे देखते हुए अब आईआईटी कानपुर ने अटैक पर रिसर्च करने को कहा है। इस रिसर्च को करने में कई प्रतिष्ठित संस्थान मदद करेंगे और साथ ही दुनिया भर से हार्ट अटैक के कारणों पर स्टडी कर रहे लोगो को बुलाया जाएगा।

क्या होते है हार्ट अटैक के लक्ष्ण

-हार्ट अटैक का सबसे प्राथमिक लक्षण होता है सीने में दर्द होना।

-यह दर्द चलने से या कुछ परिश्रम करने से बढ़ता है और थोडा आराम करने से कम होता है।

-आपको सास में तकलीफ और पसीना आना।

-कुछ लोगो को गैस की तकलिफ होना।

अगर आपको भी यह सब समस्या हो तो तुरंत अस्पताल जाऐ और अच्छी तरहे से जांच करवाएं।

ये भी पढ़ें:- Benefits Of Figs: अगर ऐसे करेंगे सेवन तो कई समस्याओं से अंजीर दिला सकता है निजात

SHARE
Ritesh Mishra
Ritesh Mishra
रितेश मिश्रा ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत यूट्यूब चैनल द आरके न्यूज़(The Rk News) से बतौर रिपोर्टर की थी। फिलहाल, रितेश इंडिया न्यूज़ में बतौर कंटेंट राइटर पिछले 18 महीने से जुड़े हुए हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular