Saturday, July 6, 2024
HomeBreaking NewsLok Sabha Election 2024: राहुल गांधी वायनाड से लड़ेंगे चुनाव, सीईसी की...

Lok Sabha Election 2024: राहुल गांधी वायनाड से लड़ेंगे चुनाव, सीईसी की बैठक में लगी मुहर

- Advertisement -

India News UP(इंडिया न्यूज),Lok Sabha Election 2024: गुरुवार (7 मार्च) को हो रही कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की लोकसभा सीट पर मुहर लग गई है। बताया जा रहा कांग्रेस की पहली सूची में राहुल गांधी का नाम शामिल होगा। राहुल गांधी एक बार फिर केरल की वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।

अमेठी से नहीं लड़ेंगे चुनाव?

बता दें, लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेठी और वायनाड दो सीटों पर चुनाव लड़े थे। तब अमेठी सीट पर उन्हें मौजूदा केंदीय मंत्री स्मृति ईरानी से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं वायनाड सीट पर राहुल गांधी ने जीत दर्ज की थी। हालाँकि, इस बार अमेठी से राहुल इस बार चुनाव लड़ेंगे या नहीं ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है।

कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी ने दिया था यह प्रस्ताव

वहीँ, इस बार पहले से चर्चा थी कि राहुल गांधी शायद अमेठी से चुनाव ना लड़े। अब उसी कड़ी में कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने भी इसी दिशा में प्रस्ताव दिया है, तर्क दिया गया है कि राहुल गांधी को वायनाड से ही चुनाव लड़ना चाहिए। पिछली बार भी वायनाड की जनता ने कांग्रेस नेता को काफी वोट दिया था, उन्हें एक बड़ी जीत दिलवाई गई थी। ऐसे में राहुल के लिए इसे एक सुरक्षित सीट के तौर पर देखा जा रहा है।

ALSO READ: 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular