Sunday, July 7, 2024
Homeउत्तराखंडOne Year Of Ankita Murder Case: अंकिता हत्याकांड को आज हुए पूरे...

One Year Of Ankita Murder Case: अंकिता हत्याकांड को आज हुए पूरे एक साल, नहीं सुखें मां-बाप के आखों के आंसू, जानें घटना से जुड़ी पूरी जानकारी

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़),One Year Of Ankita Murder Case: आज से ठीक एक साल पहले उत्तराखंड के पौड़ी शहर की बेटी अंकिता की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। अंकिता को उन्ही के रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य और उसकी दो साथियों ने बेरहमी से नहर में धक्का मारकर मौत के घाट उतार दिया था। जब कुछ समय बाद भी अंकिता का पता नही चल सका तो स्थानीय लोगों ने उनकी तलाश के लिए पुलिस- प्रशासन पर दवाब बनाया और क्षेत्र में प्रर्दशन शुरू कर दिया।

21 सितंबर को मामला गया था रेगुलर पुलिस के हाथ

शुरूआत दिनों में पूरा मामला राजस्व पुलिस के हाथों में था। पटवारियों ने जितना टालना था टाला, जिसके बाद 21 सितंबर को मुकदमा रेगुलर पुलिस के हाथ में चला गया। जब पुलिस ने जांच शुरू की उसके अगले ही दिन पुलिस ने तीन मुख्य आरोपीयों पुलकित आर्य, अंकित और सौरभ को हिरास्त में ले लिया।

पुलकित और अंकिता का हुआ था झगड़ा

जब पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला की अंकिता से पुलकित का झगड़ा हुआ था। जिस से गुस्सा कर अंकिता ने पुलकित का मोबाइल नहर में फेंक दिया था। जिसपर गुस्सा होकर पुलकित ने अंकिता को ही नहर में धक्का दे दिया।

साजिश के तहत पुलकित ने की थी अंकिता की हत्या

हत्या का खुलासा हुए पूरे 3 दिन बीत चुके थे, लेकिन अंकिता की लाश का अब तक कुछ पता नहीं चल सका था। कुछ दिनों बाद 24 सितंबर को अंकिता की लाश चीला बैरेज में मिली। जिसके बाद पूरी गुत्थियां भी सुलझती चली गई पता चला कि पुलकित ने अंकिता की हत्या एक साजिश के तहत की थी। इसके बाद मामले को एसआईटी को सौंप दी गई थी।

इसके दो दिन बाद अंकिता के दोस्त पुष्प की एक चैट तेजी से वायरल हुई थी। जिसमें ये पता चला था कि पुलकित अंकिता पर वीआईपी को विशेष सर्विस देने की मांग कर रहा था। जिसके कारण अंकिता परेशान चल रही थी।

बतातें चले कि इस मामले में सरकार के आदेश के बाद फास्ट ट्रैक अदालत में सुनाई शुरू हुई। इस चार्जशीट में पुलिस ने 97 गवाह बनाए थे। जिसमें से अब तक कुल 19 गवाहों की पेशी कोर्ट में हो चुकी है। जिस दौरान गवाहों ने कोर्ट के सामने बहुद ही नए तथ्यों को उजागर किया है।

ALSO READ: अंबेडकर नगर छेड़छाड़ मामला: पुलिस और तीन गिरफ्तार आरोपियों के बीच हुई झड़प, दो के पैर में लगी गोली

Uttarakhand News: PM मोदी के जन्मदिन पर सितारगंज में शुरू हुआ आयुष्मान भव: कैंपेन, 35 करोड़ लोगों को होगा फायदा, जानें पूरी खबर

SHARE
Ritesh Mishra
Ritesh Mishra
रितेश मिश्रा ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत यूट्यूब चैनल द आरके न्यूज़(The Rk News) से बतौर रिपोर्टर की थी। फिलहाल, रितेश इंडिया न्यूज़ में बतौर कंटेंट राइटर पिछले 18 महीने से जुड़े हुए हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular