Sunday, May 19, 2024
HomeEntertainment News'लाल दुपट्टा मलमल का...', रातों-रात मशहूर हुए थे पंकज उधास के ये...

‘लाल दुपट्टा मलमल का…’, रातों-रात मशहूर हुए थे पंकज उधास के ये गाने, देखे लिस्ट

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़),Pankaj Udhas passes away: बॉलीवुड के लिए एक और दुखत खबर है। आज 26 फरवरी को गजल गायक पंकज उधास का निधन हो गया है। बता दे, गजल गायक पंकज उधास लंबी बीमारी से जूझ रहे थे। आज उन्होंने 72 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है।

संगीत की दुनिया में अपनी अलग छाप छोड़ने वाले पंकज उधास को इस सेक्टर में उनके शानदार योगदान के लिए साल 2006 में भारत सरकार ने पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। उनकी पत्नी फरीदा एक एयरहोस्टेस थीं, लेकिन उनकी दोनों बेटियां संगीत से जुड़ी हुई हैं।

पंकज उधास की ये मशहूर गाने जिसको बिना चलाए कोई शादी विवाह का कार्यक्रम पूरा नहीं होता था।

ये रहे पंकज उदास के सबसे मशहूर गाने – Pankaj Udhas passes away

  • ना कजारे की धार
  • जीये तो जीये कैसे
  • वो बन संवर कर चले हैं…
  • थोड़ी थोड़ी पिया करो
  • दिल जब से टूट गया
  • दिल जब से टूट गया
  • मत कर इतना गुरुर युगल
  • लोग बरसो जुदा होके
  • तुमने रख तो ली तसवीर हा…
  • लाल दुपट्टा मलमल का..

यह भी पढ़ें:- 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular