India News (इंडिया न्यूज़),Big action by EC: लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है। इससे पहले चुनाव आयोग ने सख्त एक्शन लिया है। यूपी समेत 6 राज्यों के गृह सचिवों को हटा दिया है। जिसमे उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, और उत्तराखंड भी शामिल हैं। चुनाव आयोग ने कहा कि यह काम चुनावों में समान अवसर सुनिश्चित कराने के लिए उठाया जा रहा है। लोकसभा चुनाव से पहले आयोग की इस कार्रवाई से कड़ा संदेश लोगों के बीच जाता है। आयोग ने आगे कहा कि इस लोकसभा चुनाव को सामान अस्तर पर कराया जाएगा।
बता दे, इसके अलावा चुनाव आयोग ने राज्य सरकारों से उन सभी अधिकारियों का तुरंत तबादला करने को कहा है, जिन्होंने अपने गृह जिले में तीन साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू की अगुवाई में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। जिन अधिकारियों को हटाया गया है उनके पास राज्य में दो-दो विभागों का प्रभार था। जो चुनाव प्रक्रिया के लिए ठीक नहीं था।
यह भी पढ़ें:-