Sunday, May 19, 2024
HomeLatest NewsUP: थाने पहुंचा प्रेमी जोड़ा, पुलिस ने कहा दी शादी; जानें क्या...

UP: थाने पहुंचा प्रेमी जोड़ा, पुलिस ने कहा दी शादी; जानें क्या है मामला

India News UP (इंडिया न्यूज़), UP: उत्तर प्रदेश (UP) के चित्रकूट जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका की शादी करा दी। परिवार इस शादी के खिलाफ था। लेकिन पुलिस ने परिवार को थाने बुला कर दोनों की शादी करा दी।
यह मामला चित्रकूट जिले (UP) के मानिकपुर थाना क्षेत्र का है। जहां दरई चुरह केशरवा गांव की प्रभा देवी और सरहट ग्रामीण के नीरज के बीच प्रेम प्रसंग था और दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे। उनका रिश्ता भी तय हो गया था और दोनों इसी साल सर्दी के मौसम में शादी करने वाले थे।

शादी के खिलाफ था पिता

हालांकि, लड़की के पिता का मन इस रिश्ते से सहमत नहीं था और उन्होंने अपनी बेटी की शादी कहीं और करने का सोचा। इसके बावजूद लड़की ने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए थाना मानिकपुर जाकर शादी कराने की मांग की।

हिंदू रीति-रिवाज से हुई शादी

इस मामले में थाना प्रभारी रीता सिंह द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पुलिस ने दोनों पक्षों की सहमति के आधार पर शादी कराई। हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार मंदिर में पंडित द्वारा उनकी शादी संपन्न कराई गई।
SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular