India News UP (इंडिया न्यूज़), Aligarh News: उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ खास ताला बनाने के लिए मशहूर है। इस बार यह एक ऐसा अनोखा ताला बना है। जिसको चोर कभी नहीं खोल पायेगा। ताले के लिए पूरी दुनिया में मशहूर अलीगढ़ में अब जादुई ताला बना है। इस ताले को खोलने के लिए तीन चाबियों की जरूरत पड़ती है। बिना जानकारी के चोर या कोई अन्य ये टाला नहीं खोल सकता है।
उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ खास ताला बनाने के लिए मशहूर है। इस बार यह एक ऐसा अनोखा ताला बना है। जिसको चोर कभी नहीं खोल पायेगा।इस ‘हार्डवेयर’ या ताले के बारे में बात की जाए तो ऐसा संभव नहीं की अलीगढ़ का नाम ना आए। ताला नगरी के नाम से पूरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान है। अब अलीगढ़ में ताला निर्माताओं ने एक ऐसे जादुई ताले का निर्माण किया है जिसको खोलने के लिए तीन चाबियां की जरूरत पड़ती है ।
ताले का कोई एक्सपर्ट हो लेकिन वह इस ताले को बिना बताए नहीं खोल सकता, क्योंकि बाहर से ताला खोलने के लिए चाबी लगाने की कोई जगह ही दिखाई नहीं पड़ती है, इसीलिए कहने वाले इसको जादुई ताला कहते हैं । यह ताला उन लोगों के लिए विशेष लाभ का रहेगा जो लोग अपने कीमती सामान को अलमारी या लॉकर में रखते हैं क्योंकि इस ताले की सुरक्षा अवैद्य है।
यह भी पढ़ें:-