Uttarakhand News: घटिया गुणवत्ता के कामों के चलते नगर पालिका एवं जिला प्रशासन से जनता परेशान, ये है पूरा मामला

0
81

India News (इंडिया न्यूज़), Uttarakahnd News: बड़ी खबर उत्तरकाशी से है जहां जल भराव एवं घटिया गुणवत्ता के कामों से लोग नगरपालिका एवं जिला प्रशासन से लोग नाराज़ चल रहे हैं। आपको बता दें कि जोशियाडा क्षेत्र के कालेश्वर मार्ग में हल्की सी भी बारिश होने से लोगों के घरों मे पानी भर जाता है, और लोगों का सामान खराव हो जाता है। इसी को देखते हुए यहां कोई भी परिवार किराये में रहने को तैयार नहीं है।

लोगों का कहना सब भगवान भरोसे

जनपद के सबसे भी आईपी मोहल्ले की ये हालत है तो बाकी भगवान भरोसे है स्थानीय पार्षद का कहना है कि अवैध अतिक्रमण है। तो नगरपालिका के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी का कहना है कि आज से ही कार्यवाही की जा रही है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में जल्द ही स्थानीय निकाय चुनाव होने वाले हैं ऐसे में जनप्रतिनिधि कैसे सामने आयेंगे सोचनीय विषय है।

ये भी पढ़ें:- Breaking: सीएम पुष्कर सिंह धामी का विवादित बयान, कहां- लंबे समय से देश में गरीबी मिटाने का नारा खूब दिया गया, लेकिन…

 

SHARE