Sunday, July 7, 2024
Homeउत्तराखंडUttarakhand News: सरकार ने लगाई टेट्रा शराब की बिक्री पर रोक, ये...

Uttarakhand News: सरकार ने लगाई टेट्रा शराब की बिक्री पर रोक, ये है कारण

- Advertisement -

Uttarakhand News: उत्तराखंड में हाई कोर्ट ने आकबारी नीती-2023 की धारा-5.5 के अंतर्गत 200 एमएल शराब टेट्रा बिक्री पर रोक लगा दी गई है। कोर्ट का कहना है की शराब टेट्रा के कारण प्रर्यावरण को नुकसान होगा। सरकार बताए कि किस अध्यय या शोध के बाद यह निर्णय लिया गया है। जिसकी अगली सुनवाई 21 अप्रैल को होगी।

पर्यावरण करेगी नुकसान- सरकार

कल हुई मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति विपिन सांघी व न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ में चम्पावत के नरेश चंद्र की जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। जिसमें कहा गया है कि आबकारी नीति की यह धारा पर्यावरण को नुकसान करेगी।

सीएससी ने किया सरकार की याचिका का विरोध

एक तरफ सरकार प्लास्टिक के उन्मूलन को कार्यक्रम चला रही, दूसरी तरफ टेट्रा पैक के माध्यम से इसको प्रमोट कर रही है। सरकार की ओर से सीएससी चंद्रशेखर रावत ने याचिका का विरोध करते हुए कहा कि दूध, छांछ सहित तमाम उत्पाद टेट्रा पैक में ही बेचे जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- Today Uttarakhand Weather: प्रदेश में गर्मी से राहत के आसार, कुछ दिनों तक लगातार हो सकती है वर्ष

SHARE
Ritesh Mishra
Ritesh Mishra
रितेश मिश्रा ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत यूट्यूब चैनल द आरके न्यूज़(The Rk News) से बतौर रिपोर्टर की थी। फिलहाल, रितेश इंडिया न्यूज़ में बतौर कंटेंट राइटर पिछले 18 महीने से जुड़े हुए हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular