Sunday, July 7, 2024
Homeउत्तराखंडUttarakhand News: दिल की बीमारी से जूझ रही महिला को लगी दुनिया...

Uttarakhand News: दिल की बीमारी से जूझ रही महिला को लगी दुनिया की सबसे छोटी पेसमेकर, वजन जानकर रह जाएंगे हैरान  

- Advertisement -

Uttarakhand News: पटेलनगर के एक अस्पताल में कार्डियोलाजी विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने हृदय रोग से पीड़ित एक महिला को दुनिया का सबसे छोटा पेसमेकर लगाया है। लीड लेस इस पेसमेकर का वजन सिर्फ 2 ग्राम और आकार विटामिन के कैप्सूल के बराबर है। कार्डियोलाजी विभाग के प्रमुख व वरिष्ठ कार्डियोलाजिस्ट डा. सलिल गर्ग व उनकी टीम ने पेसमेकर को माइक्रा इंप्लांट प्रोसीजर कर महिला का सफल उपचार किया। अस्पताल के चेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने डाक्टर व उनकी पूरी टीम को बधाई दी है।

दुनिया का सबसे छोटा पेसमेकर

इस पेसमेकर का वजन मात्र 2 ग्राम है, ये दुनिया का सबसे छोटा पेसमेकर है। इसका आकार भी विटामिन के एक कैप्सूल के बराबर है। मेडिकल साइंस में इसे माइक्रा ट्रांसकैथेटर पेसिंग सिस्टम कहते हैं। दुनिया के ब्रेडिकार्डिया के मरीजों के लिए यह विश्व का सबसे छोटा पेसमेकर है।

अब तक यह पेसमेकर लगाने की सुविधा देश के मेट्रो शहरों में स्थित नामचीन अस्पतालों में ही उपलब्ध थी। अब श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में भी यह सेवा उपलब्ध होने से मरीजों को काफी सुविधा मिलेगी। ईसीएचएस, ईएसआइ व सीजीएचएस योजना के अतंर्गत इलाज करने वाले ब्रेडिकाडिया के मरीजों को भी नियमानुसार माइक्रा ट्रांसकैथेटर पेसिंग सिस्टम का लाभ मिलेगा।

ये भी पढ़ें:- Copper Vessel: तांबे के बर्तन में पानी पीने से सेहत को होते है ये अचूक फायदें, आज ही जानें

SHARE
Ritesh Mishra
Ritesh Mishra
रितेश मिश्रा ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत यूट्यूब चैनल द आरके न्यूज़(The Rk News) से बतौर रिपोर्टर की थी। फिलहाल, रितेश इंडिया न्यूज़ में बतौर कंटेंट राइटर पिछले 18 महीने से जुड़े हुए हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular