Monday, July 8, 2024
Homeराष्ट्रीयदिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का निधन

दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का निधन

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Rakesh JhunJhunwala)। शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला नहीं रहे। उनका निधन की खबर आ रही है। कहा जा रहा है कि उन्होंने रविवार सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली। कुछ सप्ताह पहले ही वह अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे। उनका निधन किन कारणों से हुआ है, अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है। राकेश झुनझुनवाला शेयर बाजार के सबसे बड़े निवेशकों में से एक थे।

कॉलेज के वक्त से ही कर रहे थे निवेश

राकेश जब कॉलेज में थे तभी से उन्होंने शेयर बाजार में हाथ आजमाना शुरू कर दिया था। उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया में दाखिला लिया। यहां से स्नातक होने के बाद ही उन्होंने शेयर मार्केट में हाथ आजमाना शुरू कर दिया था। झुनझुनवाला ने 1985 में 5,000 रुपये से निवेश की शुरुआत की थी। सितंबर, 2018 तक यह निवेश बढ़कर 11,000 करोड़ रुपये हो गया था।

यह भी पढ़ेंः अब रुश्दी की समर्थक हैरी पॉटर की लेखिका को मिली धमकी

Connect With Us : Twitter | Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular