Sunday, July 7, 2024
Homeराष्ट्रीयआम आदमी को लगा महंगाई का तगड़ा झटका, थोक की दरें बढ़कर...

आम आदमी को लगा महंगाई का तगड़ा झटका, थोक की दरें बढ़कर 14.55 फीसदी पर पहुंची Wholesale Price Based Inflation Rises to 14 Percent

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।

Wholesale Price Based Inflation Rises to 14 Percent : खुदरा महंगाई के बाद अब थोक महंगाई के मोर्चे पर भी देश की जनता को करारा झटका लगा है। मार्च महीने में थोक महंगाई दर 14.55 फीसदी के स्तर पर पहुंच चुकी है। गौरतलब है कि इससे पहले फरवरी महीने में यह 13.11 की दर से बढ़ी थी। सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में थोक महंगाई दर पूर्व में जताए गए अनुमान से भी अधिक है। पहले 13.30 फीसदी पर रहने का अनुमान व्यक्त किया था। मार्च महीने में खाद्य पदार्थों पर थोक महंगाई दर 8.47 फीसदी से बढ़कर 8.71 फीसदी पर पहुंच गई।

ईंधन और बिजली दरें भी बढ़ीं (Wholesale Price Based Inflation Rises to 14 Percent)

ईंधन और बिजली की थोक महंगाई दर फरवरी के 31.50 फीसदी से बढ़कर 34.52 फीसदी पर आ गई है। देश में थोक महंगाई के आंकड़े जारी किए जाने के बाद केंद्र सरकार की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि मार्च 2022 में मुद्रास्फीति की उच्च दर मुख्य रूप से रूस-यूक्रेन संघर्ष के कारण वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधान के कारण कच्चे पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, खनिज तेल, मूल धातुओं समेत अन्य चीजों की कीमतों में वृद्धि की वजह से है।

(Wholesale Price Based Inflation Rises to 14 Percent)

Also Read : देश में फिर से बढ़ने लगी कोरोना की रफ्तार, 2183 मरीज संक्रमित, 200 से अधिक की मौत Covid19 Cases India Corona Death Cases Today

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular