Monday, July 8, 2024
HomeKaam Ki BaatUP Roadways: रोडवेज की कमान होगी महिलाओं के पास, जानें कैसे

UP Roadways: रोडवेज की कमान होगी महिलाओं के पास, जानें कैसे

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़) UP Roadways: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों की कमान जल्द ही महिलाओं के पास होगी। योगी सरकार महिला चालकों के प्रशिक्षण पर पूरा ध्यान दे रही है। बता दें कि शारदीय नवरात्रि में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामनगरी में महिलाओं के हाथों में परिवहन निगम की कमान सौंपी थी।

तीन माह तक होगा प्रशिक्षण 

प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य एसपी सिंह के अनुसार लाइट मोटर व्हीकल ड्राइवर लेवल-3 कोर्स की प्रशिक्षण समय 344 घंटे (03 माह ) होगी। फिर कौशल विकास मिशन द्वारा निर्धारित सेक्टर स्किल काउंसिल ASDC दिल्ली के माध्यम से एसेसमेंट कराया जाएगा। पास हुए अभ्यर्थियों का कामर्शियल व्हीकल ड्राइवर लेवल-4 कोर्स का 400 घंटे (04 माह) तक प्रशिक्षण होगा। दोनों कोर्स करने के बाद डिपो में 17 माह का प्रशिक्षण होगा। प्रशिक्षण के समय 6000 रुपये हर महीना स्टाइपेंड भी दिया जायेगा। बता दें कि रहना, खाना आदि निःशुल्क होगा।

कोर्स के लिए ये दस्तावेज जरूरी

  • शैक्षिक योग्यता न्यूनतम आठवीं पास
  • आधारकार्ड हो।
  • बैंक पासबुक होना चाहिए।
  • एक फोटो
  • लम्बाई 5 फुट 3 इंच होनी चाहिए।
  • आयु अधिकतम 34 वर्ष तक है।
  • अधिक जानकारी के लिए राम पाल मौर्य के मोबाइल नं. 9792746532 पर कॉल करें। साथ ही एसपी सिंह के मोबाइल नं. 8726005222 पर कॉल कर जानकारी ले सकते है।

Also Read :

SHARE
Ritesh Mishra
Ritesh Mishra
रितेश मिश्रा ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत यूट्यूब चैनल द आरके न्यूज़(The Rk News) से बतौर रिपोर्टर की थी। फिलहाल, रितेश इंडिया न्यूज़ में बतौर कंटेंट राइटर पिछले 18 महीने से जुड़े हुए हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular