Sunday, July 7, 2024
HomeToday WeatherUP Weather: यूपी के इन 35 जिलों में लू का येलो अलर्ट!...

UP Weather: यूपी के इन 35 जिलों में लू का येलो अलर्ट! पश्चिम में हो सकती है बारिश

- Advertisement -

India News UP (इंडिया न्यूज़),UP Weather: उत्तर प्रदेश में गर्मी हर दिन नए रिकॉर्ड तोड़ रही है। 2022 के बाद अप्रैल 2024 में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से अधिक होने की संभावना है। इस बीच, मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में हीट अलर्ट और येलो अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी यूपी में जहां भीषण गर्मी पड़ेगी, वहीं पश्चिमी यूपी में बारिश होगी।

इन इलाकों में मौसम विभाग ने जारी किया लू का येलो अलर्ट

प्रतापगढ़, प्रयागराज, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, बलिया, मऊ, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, आजमगढ़, देवरिया, गोरखपुर, कानपुर नगर, सुल्तानपुर, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच अंबेडकर नगर और आसपार के इलाके में लू का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में हल्की बारिश का अनुमान

सोमवार, 29 अप्रैल को देखते हुए, जिन क्षेत्रों में मौसम सुहावना और हल्की बारिश का अनुमान है, उनमें से कई पश्चिमी यूपी के जिले हैं। मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ की ओर से आज और सोमवार के लिए इन जगहों पर तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, बिजनौर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, संभल और आसपास के क्षेत्र।

ALSO READ: UP Crime: दहेज की मांग न पूरी होने पर नव विवाहिता की गला दबाकर की हत्या, जानिए पूरा मामला

SHARE
Ritesh Mishra
Ritesh Mishra
रितेश मिश्रा ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत यूट्यूब चैनल द आरके न्यूज़(The Rk News) से बतौर रिपोर्टर की थी। फिलहाल, रितेश इंडिया न्यूज़ में बतौर कंटेंट राइटर पिछले 18 महीने से जुड़े हुए हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular