Wednesday, May 8, 2024
HomeLatest Newsगोरखपुर में चुनाव से पहले Ravi Kishan को बड़ी राहत, कोर्ट ने...

गोरखपुर में चुनाव से पहले Ravi Kishan को बड़ी राहत, कोर्ट ने उनके खिलाफ इस याचिका को किया खारिज

- Advertisement -

India News UP (इंडिया न्यूज़), Ravi Kishan: डीएनए टेस्ट कराने के मामले में गोरखपुर से बीजेपी सांसद और भोजपुरी अभिनेता रवि किशन को राहत मिल गई है। दरअसल, कुछ दिन पहले 25 साल की एक्ट्रेस शिनोवा सोनी ने दावा किया था कि वह भोजपुरी एक्टर रवि किशन की बेटी हैं। शिनोवा ने रवि किशन के डीएनए टेस्ट की मांग को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है।

कोर्ट ने शिनोवा की याचिका खारिज की

इस मामले की सुनवाई मुंबई की डिंडोशी सेशन कोर्ट में हुई और अब कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने शिनोवा की याचिका खारिज कर दी है। कोर्ट ने कहा कि ऐसा कोई मामला नहीं लगता कि उसकी मां और Ravi Kishan के बीच कोई पारिवारिक रिश्ता था।

ये भी पढ़ें:- UP Crime: दरिंदो ने काटा मासूम का प्राइवेट पार्ट, कोल्ड्रिंंक के बहाने ले गए थे बाहर

बता दें कि कोर्ट का यह आदेश मुंबई निवासी अपर्णा के उस दावे के एक हफ्ते बाद आया है, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि भोजपुरी अभिनेता और बीजेपी सांसद रवि किशन उनकी बेटी शिनोवा के पिता हैं। इससे पहले रवि को कोर्ट ने तलब किया था और उन्होंने ये मानने से इनकार कर दिया था कि शिनोवा उनकी बेटी है। उन्होंने स्वीकार किया कि अपर्णा से उनकी दोस्ती तो थी, लेकिन इसके अलावा उनका उनसे कोई रिश्ता नहीं था।

ये भी पढ़ें:- Seema Haider की बढ़ने वाली है मुश्किलें, 10 जून को सबूतों के साथ भारत आ रहा है पति

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular