Wednesday, July 3, 2024
HomeBreaking Newsचाय से सस्ता मिलता है पेट्रोल, जानें एक लिटर तेल की कीमत

चाय से सस्ता मिलता है पेट्रोल, जानें एक लिटर तेल की कीमत

- Advertisement -

India News(इंडिया न्यूज़), Petrol Diesel Price: आपको एक कप चाय के रेट में 4 लीटर पेट्रोल मिले तो आपकी तो बल्ले बल्ले हो जाएगी, पेट्रोल की बात की जाए तो दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल 2.50 रुपए से भी कम है, साथ ही आपने देश में एक चाय की कीमत 10 रुपए है इस लिहाज से यंहा पर पेट्रोल एक चाय की कीमत में 4 लिटर आ जाएगा।

आपको बता दें कि इरान में 1 लिटर पेट्रोल की कीमत  globalpetrolprices.com पर दिए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार भारतीय रुपये में 2.37 रुपये है। सबसे महंगे पेट्रोल की बात करें तो हांगकांग में सबसे महंगा पेट्रोल है। यहां पर 1 लीटर पेट्रोल की कीमत के लिए 258.48 रुपये चुकाने पड़ते हैं।

अपने देश की बात करें तो यंहा पर सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान के श्रीगंगानगर में 113.44 रुपए लीटर है। सबसे सस्ता पेट्रोल आज भारत में पोर्टब्लेयर में 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये लीटर मिल रहा है। वहीं पाकिस्तान में 1 लीटर पेट्रोल की औसत कीमत 81.66 रुपये (भारतीय करेंसी में) है।

पेट्रोल-डीजल का आज के रेट

रोजाना की तरह सरकारी ऑयल मार्केटिंग पेट्रोलियम कंपनियों ने आज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के रेट जारी कर दी हैं। 651 दिन के बाद भी तेल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

नेपाल में भारत से महंगा तेल

भारत के आसपास देशों की बात की जाए तो नेपाल में पेट्रोल की कीमत अब 107.44 रुपए लीटर है, वहीं भारत में औसत रेट 104.18 रुपये है। पेट्रोल की कीमत श्रीलंका में 121.17 रुपये प्रति लीटर है। यहां सभी आंकड़े भारतीय रुपये में दिए गए हैं।

पड़ोसी देश के रेट

पेट्रोल का रेट  मालदीव में 77.13 रुपये प्रति लीटर है, अफगानिस्तान में पेट्रोल नया रेट 85.74 रुपये लीटर है। भूटान में 67.58 रुपये और बांग्लादेश में 94.40 रुपये लीटर। चीन में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत है 96.89 रुपये। नेपाल में पेट्रोल की औसत की कीमत भारत से अब अधिक हो।

यह भी पढ़ें:- 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular