Tuesday, May 7, 2024
HomeLatest NewsUttarakhand Lok Sabha Election: वोट डालने पहुंचा था शख्स, तोड़ दी EVM,...

Uttarakhand Lok Sabha Election: वोट डालने पहुंचा था शख्स, तोड़ दी EVM, पुलिस ने किया अरेस्ट

- Advertisement -

India News UP (इंडिया न्यूज़), Uttarakhand Lok Sabha Election: हरिद्वार लोकसभा सीट पर वोट डालने गए एक बुजुर्ग ने EVM मशीन को तोड़ दिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। यह मामला उत्तराखंड की हरिद्वार लोकसभा सीट के मतदान केंद्र ज्वालापुर इंटर कॉलेज के बूथ नंबर 126 का है। जिसके बाद चुनावी माहौल में अफरा-तफरी मच गई।

बैलेट पेपर पर चुनाव कराने की मांग की

बुजुर्ग मतदाता द्वारा EVM तोड़े जाने की घटना के बाद माहौल गरमा गया। इस घटना से लोग सदमे में आ गए और इसकी सूचना अधिकारियों को दी गई। बुजुर्ग मतदाता को हिरासत में लेकर रेलवे पुलिस चौकी ले जाया गया है। इस दौरान आरोपी बुजुर्ग वोटर ने बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की है। वह वोट देने के लिए बूथ पर आए थे और जैसे ही उनकी बारी आई, उन्होंने ईवीएम को जमीन पर फेंककर तोड़ दिया। पुलिस ने बमुश्किल उसे रोका।

ये भी पढ़ें:- UP: भगवा झंडा फहराने के मामले में चौंकाने वाला खुलासा, इमाम चौक के चबूतरे पर चढ़ गया था युवक

राज्य में अन्य जगहों पर मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है। बता दें कि उत्तराखंड (Uttarakhand Lok Sabha Election) की पांचों लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ है। जानकारी की मुताबिक, उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की पांच सीटों पर शाम पांच बजे तक 53.56% फीसदी मतदान हुआ।

ये भी पढ़ें:- Breakup: बॉयफ्रेंड से बदला लेने लिए उसकी मां बन गई लड़की, कर ली BF के पिता से शादी

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular