Friday, May 10, 2024
HomeEducationBSEB Exams 2024: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का दूसरा डमी एडमिट कार्ड...

BSEB Exams 2024: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का दूसरा डमी एडमिट कार्ड जारी, इस डेट से पहले करवा ले करेक्शन

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़),Bihar Board Class 10th Exam 2024 Dummy Admit Card: बिहार बोर्ड दसवीं परीक्षा 2024 का दूसरा डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। वे कैंडिडेट्स जो इस साल बीएसईबी के परीक्षा दे रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने डमी एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही साथ अगर आपको इसमें कोई करेक्शन कराना हो तो वे भी समय के अंदर करा लें। ऐसा करने के लिए आपको बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जहां आप दिए गए लिंक पर क्लिक कर जा सकते है- secondary.biharboardonline.com.

एडमिट कार्ड के लिए इन डिटेल की पड़ेगी जरूरत

स्टूडेंट्स को सेकेंड डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने डिटेल जैसे रजिस्टर फोन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत होगी। बता दे कि एडमिट कार्ड को वेबसाइट से 22 नवंबर 2023 तक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। जिसे तारीख से पहले डाउनलोड कर लें, चेक कर ले और यदि कोई करेक्शन कराना हो तो वो भी करवा लें। 22 नवंबर के बाद ये मौका दोबारा नहीं मिलेगा।

स्कूल हेड की लेनी होगी मंजूरी?

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 के डमी एडमिट कार्ड में छात्रों के नाम, माता-पिता का नाम और डेट ऑफ बर्थ में करेक्शन किया जा सकता है। वहीं इन एरिया में करेक्शन करने के लिए आपको स्कूल हेड से मंजूरी लेनी होगी।  ये एरिया हैं- जेंडर, कास्ट, डिसएबिलिटी, रिलीजन, फोटो, सिग्नेचर, सब्जेक्ट, नेशनेलिटी, आधार नंबर, मैरिटल स्टेट्स, कैटेगरी। जहां जो भी गलती दिखे उसे उसी समय ठीक करवा ले।

डमी एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

  • डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानीcom पर।
  • यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा – Bihar Board Matric 2nd Dummy Admit Card 2024 Link. इस पर क्लिक करें।
  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुले जाएगा. जिस पर पेज अपनी जरूरी डिटेल डालें और सबमिट कर दें।
  • इतना करते ही आपका दसवीं का डमी एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख आजाएगी।
  • यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं।

ALSO READ: Tiger 3 Review: कैसी है सलमान की Tiger 3? जानिए फिल्म देखकर लोगों ने क्या कहा 

यूपी के इस गांव में दिवाली मनाएंगे सीएम योगी, करोड़ों के विकास कार्य का देंगे उपहार

SHARE
Ritesh Mishra
Ritesh Mishra
रितेश मिश्रा ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत ITV(India News)से की है। ये इंडिया न्यूज़ के साथ पिछले 11 महीने से जुड़े हुए हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular